मुरादाबाद (मनोज कश्यप) : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से धर्मांतरण का मामला सामने आया है। आरोप जानी-मानी Lakme Fashion Academy के प्रबंधन पर लगे हैं। यहां हिंदू संगठनों के भारी विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने न सिर्फ Academy को सील कर दिया, बल्कि इसकी संचालिका रक्षंदा खान, उनके पति और एक अन्य केे खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है। आरोप यहां तक भी हैं कि यहां लड़कियों को जबरदस्ती मुस्लिम लड़कों के साथ दोस्ती करने को मजबूर किया जाता है। बहरहाल, इलाके में तनाव का माहौल है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखती कई लड़कियों ने मुरादाबाद के जिला अधिकारी अनुज कुमार के पास लैक्मे फैशन एकेडमी की संचालिका रक्षंदा खान के खिलाफ शिकायत दी थी। लैक्मे एकेडमी में पढ़ रही इन हिंदू लड़कियों का आरोप है कि संचालिका रक्षंदा खान उन्हें एकेडमी के अंदर मुस्लिम लड़कों के साथ दोस्ती करने का दबाव बनाती है। लड़कियों ने यह भी शिकायत की-रक्षंदा खान माथे पर मंदिर का तिलक, हाथ में कलावा बांधने पर भी रोक लगा रखी है, इतना ही नहीं अगर कोई शादी शुदा लड़की मांग में सिंदूर या बिंदी लगाई होती है तो उसे एकेडमी से बाहर ही रोक देती है।
यह भी पढ़ें : Paperleak मामले में बिहार की नीतीश सरकार ने बनाया कानून; जानें पूरी डिटेल
हिंदू संगठनों ने जताया कड़ा विरोध
इन आरोपों के सामने आने के बाद बीते मंगलवार को कई हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था, वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तो धरना देकर लैक्मे फैशन एकेडमी की संचालिका का पुतला तक भी जलाया था। इसी विरोध प्रदर्शन के चलते अब जिला प्रशासन हरकत में आया है और काठ रोड स्थित लैक्मे फैशन एकेडमी को पुलिस ने सील कर दिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के 828 स्कूलों में 5-5 विद्यार्थी तो 99 में एक भी नहीं; अब 99 को बंद और 460 को मर्ज करेगी सरकार
इस बारे में एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया ने बताया कि लैक्मे फैशन एकेडमी पर हिंदू लड़कियों का ब्रेनवाश करके धर्मांतरण की मुहिम का आरोप लगने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने एकेडमी के तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज करके संस्था को सील कर दिया है। पुलिस ने इंस्टिट्यूट चलाने की आड़ में धर्मांतरण कराने की धाराओं में लैक्मे फैशन एकेडमी की संचालिका रक्षंदा खान, उसके पति शहनवाज़ और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
News80 की Website पर देश-दुनिया की और बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें