नई दिल्ली : Haryana Assembly Election को लेकर राजनैतिक सरगर्मियों के बीच केंद्रीय सत्ता से बड़ी खबर आई है। राजधानी दिल्ली में संसद के सत्र से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के सभी सांसदों के साथ मुलाकात की। मोदी ने राज्य के सांसदों को गुरुमंत्र दिया है, जो विधानसभा चुनाव में पार्टी के रथ को विजयपथ पर ले जा सकता है। उन्होंने सांसदों काे अपने संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ पड़ोसी संसदीय क्षेत्र में काम करके केंद्र और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार करने को कहा है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा सैट किए जा रहे एजेंडे का आंकड़ों के साथ जवाब दें, लेकिन पब्लिक प्लेटफॉर्म पर गलत बयानी न करें।
लोकसभा और राज्यसभा में ये है हरियाणा BJP की स्थिति
बता दें कि बीते माह सामने आए लोकसभा चुनाव के नतीजे हरियाणा भाजपा के लिए आधे ही पक्ष में रहे हैं। इस चुनाव में कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल, करनाल से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भिवानी-महेंद्रगढ़ से धर्मवीर सिंह, फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर, गुरुग्राम से राव इंद्रजीत जीतकर संसद पहुंचे हैं। इनमें से मनोहर लाल को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री तो गुर्जर और राव को केंद्रीय राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है। इसके अलावा राज्यसभा में कृष्णपाल गुर्जर, कार्तिकेय शर्मा, सुभाष बराला और रामचंद्र जांगड़ा हैं। 10 में से 9 लोकसभा सीटें जीतने की आस पूरी नहीं होने के बाद अब विधानसभा चुनाव में जीत का किला मजबूत करने में जुटे पार्टी के रणनीतिकार चिंता में हैं। इस लिहाज से मोदी की सांसदों के साथ हुई बैठक काफी महत्वपूर्ण रही।
मनोहर लाल ने कहा-हरियाणा आएं PM
पता चला है कि प्रधानमंत्री के साथ बैठक में राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा को छोड़कर सभी मौजूद रहे। इस दौरान केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री से हरियाणा का कार्यक्रम तय करने की विनती की है। हालांकि अब से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा में दो बार (पहले पंचकूला में तो 20 दिन बाद महेंद्रगढ़) आ चुके हैं। अब प्रधानमंत्री ने हरियाणा के कार्यक्रमों का प्रस्ताव बनाने को कहा है।
सांसद बराला बोले-विपक्ष नहीं होगा कामयाब
इस बैठक में मोदी ने पार्टी के नेताओं को कांग्रेस की तरफ से खड़े जा रहे माहौल का आंकड़ों के साथ जवाब देने काे कहा, वहीं सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणियां करने से बचने की भी नसीहत दी है। उधर, इस बैठक के बाद राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने कहा कि हरियाणा की नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार किसान और जवान दोनों के लिए काम कर रही है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में देश के किसानों को निरंतर सम्मान निधि प्रदान की जा रही है। विरोधी पार्टियां किसानों और आम लोगों को गुमराह करने में किसी भी सूरत में कामयाब नहीं हो सकेंगे।
News80 पर देश-दुनिया की और बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें