मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में सरकार सवालों के घेरे में आ गई है। वजह, यहां बुधवार रात को सड़क धंस जाने से एक कार इसमेंं फंस गई और फिर उसके मालिक को इसे निकालने में पसीने छूट गए। इस घटना के बाद Meerut City Roads की गुणवत्ता पर सवाल उठना लाजमी है, क्योंकि बीते 13 दिन के भीतर इस तरह की यह पांचवी घटना है। हालांकि महानगर के निर्माण अनुभाग ने जल्द ही इसे दुरुस्त कराने की बात कही है।
वाकया पीएल शर्मा रोड की तरफ कचहरी पुल चौराहे का है। इस बारे में इलाके के पार्षद अजय चंद्रा ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े 8 बजे एक वरना कार सड़क धंस जाने से उसमें फंस गई। मौके पर जमा लोगों ने बड़ी मुश्किल से इसे निकलवाया। गनीमत रही कि गाड़ी ज्यादा स्पीड मेें नहीं थी, नहीं तो यह एक जानलेवा हादसा साबित हो सकता था।
पार्षद चंद्रा की मानें तो सड़कें मानक से बनाई जातीं तो शायद हल्की सी बरसात के बाद कंडम नहीं हो जाती। यह सड़क करीब सात महीने पहले ही बनाई गई थी। उस वक्त पानी की लाइन लीक थी तो नगर निगम ने उसे ठीक करवाकर सड़क बनवा दी थी। अब उसी जगह से फिर धंस गई। वहीं, स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सड़क पर तीन दिन से गड्ढा था, जिसमें मिट्टी का भराव किया गया। इसी गड्ढे के पास सड़क धंस गई है। अब ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेड लगा दिया है।
इससे पहले 13 दिन में घटी ये चार घटनाएं
बता देना जरूरी है कि बीती रात हुई यह घटना पहली बार नहीं है। इससे पहले भी बीते 13 दिन के भीतर ऐसे ही चार जगह से सड़क के धंस जाने की घटना सामने आ चुकी हैं। 5 जुलाई को कुटी चौराहे के पास सड़क धंसी थी। 7 जुलाई को बच्चा पार्क पर ऐसा ही हुआ। 8 जुलाई को लोहिया नगर में एमडीए की सड़क धंस गई, जिसे अभी तक ठीक नहीं किया जा सका है। इसके बाद हाल ही में 16 जुलाई को कांवड़ नहर पटरी मार्ग पर बहादरपुर के पास सड़क धंस गई। हालांकि डीएम के हस्तक्षेप पर PWD ने गड्ढा भरवा दिया। अब यह घटना पांचवीं बार घटी है।
जल्द करा देंगे ठीक
जानकारी मिली है। निर्माण अनुभाग की टीम ने एक दिन पहले गड्ढे में मलबा भरवाया था। पानी की पाइप लाइन नीचे है। जलकल अनुभाग को अवगत कराया है। उनकी टीम इसे ठीक करेगी। इसके बाद सड़क सही कराई जाएगी। – देवेंद्र कुमार, मुख्य अभियंता, नगर निगम