Posted inदेश / राजनीति / हरियाणा

रंग लाई Kumari Selja की मेहनत; उत्तराखंड उपचुनाव में दोनों सीट आई कांग्रेस की झोली में

रंग लाई Kumari Selja की मेहनत; उत्तराखंड उपचुनाव में दोनों सीट आई कांग्रेस की झोली में

पानीपत : एक ओर हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेतृत्व हौसले में दिखाई दे रहा है, वहीं शनिवार को घोषित देश के सात राज्यों में हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे ने भी पार्टी में जान फूंकी है। इसी बीच हरियाणा की कांग्रेस नेता Kumari Selja (AICC की महासचिव एवं सिरसा की सांसद) के कद में भी बढ़ोतरी हुई है। उनके नेतृत्व में पार्टी ने उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों का उपचुनाव जीता है।

गौरतलब है कि बिहार, पश्चिमी बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में से 10 पर कांग्रेस और सहयोगी दलों के गठबंधन (I.N.D.I.) ने जीत दर्ज की है। इनमें बद्रीनाथ और मंगलौर नामक दो सीट उत्तराखंड की भी शामिल हैं। इसी के साथ यह भी बता देना जरूरी है कि हरियाणा की कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा को पार्टी ने उत्तराखंड का प्रभार सौंप रखा है। हाल ही में इन दोनों सीटों पर फतह की रणनीति तैयार करने के लिए सैलजा ने पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में डेरा डाल रखा था। हालांकि वोटिंग के बाद सैलजा निजी कारणों से विदेश यात्रा पर हैं।

यहां पढ़ें : सात राज्यों के Assembly Bypoll में 13 में से 11 सीटों पर कहां से कौन जीता

शनिवार को घोषित नतीजे के अनुसार उत्तराखंड की मंगलौर सीट पर कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को हराकर विधानसभा में जगह बनाई है। हालांकि जीत का अंतर कोई बड़ा नहीं रहा, सिर्फ 400 वोटों से ही वह जीत पाए हैं। कांटे की इस टक्कर में उतरे करतार सिंह भड़ाना बीते वक्त में हरियाणा के पानीपत जिले में समालखा से विधायक रह चुके हैं। जहां तक मंगलौर सीट पर उपचुनाव की वजह की बात है, पहले यह सीट बहुजन समाज पार्टी के पास थी। बसपा के विधायक सरबत करीम अंसारी के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी।

उधर, उत्तराखंड प्रभारी कुमारी सैलजा की ही मेहनत का नजीजा है कि बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला ने भाजपा के राजेंद्र भंडारी को 5 हजार वोट के अंतर से हराया है। इस जीत के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा है कि यह जनता के कांग्रेस पर भरोसे और उत्तराखंड के कांग्रेस नेताओं की एकजुटता का परिणाम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *