गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गुरुवार को राष्ट्रीय जाट महासभा भारत ने एक प्रैस कॉन्फ्रैंस की। गोविंदपुरम में समुदाय के इस मंच से राष्ट्रीय जाट महासभा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सचिन सरोहा ने कहा कि देश के सभी जाट संगठनों को एकजुट होकर संयुक्त जाट मोर्चे का गठन करना चाहिए, ताकि समाज हित (Jat Issues) की लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ा जा सके।
Rashtriya Jat Mahasabha Bharat की कॉन्फ्रैंस में उठे ये मुद्दे
चौधरी सचिन सरोहा ने आज की इस कॉन्फ्रैंस के माध्यम से भारत सरकार से सरदार भगत सिंह जी को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग भी पुरजोर तरीके से की। इस अवसर पर राष्ट्रीय जाट महासभा भारत के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रमुख ने कहा कि जाट समाज को केंद्रीय सेवाओं में शीघ्र आरक्षण मिलना चाहिए, क्योंकि जाट समाज भी आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ है। इस दौरान गाजियाबाद जिला अध्यक्ष आनंद चौधरी ने कहा कि सभी को एकजुट होकर समाज के हित में संघर्ष करने के लिए आगे आना होगा।
भूपेंद्र सिंह उर्फ बॉबी महानगर अध्यक्ष मनोनीत
उधर, इस प्रैस कॉन्फ्रैंस के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सचिन सरोहा ने गोविंदपुरम निवासी चौधरी भूपेंद्र सिंह उर्फ बॉबी को गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष मनोनीत करने की घोषणा भी की। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव चौधरी नरेश नगला, प्रदेश संगठन महासचिव संजीव शेखर, प्रदेश महासचिव चौधरी सोहनवीर सिंह, प्रदेश सचिव संदीप, आईटी विंग के प्रांतीय संयोजक मोहित चौधरी सहित जाट समाज की सैकड़ों गणमान्य शख्सियतें मौजूद रहीं।