ED Raids, भिवानी : हरियाणा में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम की तरफ से एक साथ दो जगह बड़ी छापेमारी की बात सामने आई है। इनमें से एक भिवानी जिले के कांग्रेस नेता हैं। उल्लेखनीय पहलू है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खासमखास माने जाते मास्टर सतबीर रतेरा माइनिंग के बड़े ठेकेदार हैं और जल्द होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से भिवानी जिले के बवानीखेड़ा से टिकट के दावेदार भी हैं। ऐसे में इस कार्रवाई का पूरा रतेरा के राजनैतिक सफर पर पड़ेगा, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता। उधर, पड़ोसी जिले हिसार के हांसी में अनाज की एक आढ़ती फर्म पर भी ईडी ने छापा मारा है। हालांकि यहां अभी छापेमारी की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो यह आढ़ती भी माइनिंग में हिस्सेदारी रखता है। बहरहाल, गहन छानबीन का दौर जारी है।
पत्नी के खिलाफ किया था ईडी ने केस दर्ज
भिवानी के कांग्रेस नेता एवं खनन व्यापारी मास्टर सतबीर रतेरा के भिवानी स्थित सैक्टर 13 और तोशाम स्थित आवास पर बुधवार सुबह छह बजे ईडी के पांच अधिकारी और तीन सुरक्षा कर्मियों की टीम ने अचानक दस्तक दी। इसके बाद घर के अंदर मौजूद सभी सदस्यों को टीम ने तुरंत नजरबंद कर दिया। बता देना जरूरी है कि कुछ माह पहले ही खनन व्यापारी रतेरा की पत्नी के खिलाफ ईडी ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। इस मामले की छानबीन के दौरान खनन में भारी अनियमितता सामने आई हैं और इसी के चलते ईडी ने आज दूसरी बार मास्टर सतबीर रतेरा के ठिकानों को निशाना बनाया है।
यह भी पढ़ें : कर्नाटक में पुलिस ने क्रिकेटर विराट कोहली के पब में रात सवा 1 बजे दी दस्तक, जानें क्यों?
गौरतलब है कि इससे कुछ महीने पहले भी हिसार में खनन व्यापारी वेदपाल तंवर और भिवानी में मास्टर सतबीर रतेरा के यहां ईडी की टीम ने एक साथ छापा मारा था। उस दौरान ईडी अपने साथ आवास से कुछ दस्तावेज साथ लेकर गई थी। इसी के साथ फिलहाल की कार्रवाई जारी है।
राजनैतिक छवि पर भी पड़ेगा कार्रवाई का असर
यहां इस मामले में उल्लेखनीय पहलू यह भी है कि ईडी की इस रेड का असर मास्टर सतबीर रतेरा के राजनैतिक करियर पर भी पड़ सकता है। जहां तक इसकी वजह की बात है कि रतेरा हालिया विधानसभा चुनाव में बवानीखेड़ा हलके के लिए कांग्रेस से टिकट की आस लगाए बैठे हैं। टिकट मिलेगा या नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन मौजूदा कार्रवाई से उनकी छवि पर असर पड़ना स्वाभाविक सी बात है।
हांसी में आढ़ती के ऑफिस पर भी दी ईडी ने दबिश
दूसरी ओर हिसार जिले के कस्बा हांसी में अनाज मंडी के रामबिलास सिंगला के 103 नंबर दुकान में स्थित कार्यालय पर भी बुधवार सुबह 7 बजे छापा मारा है। इनोवा गाड़ी में सवार होकर निदेशालय की टीम यहां पहुंची, जिसके साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद थे। जहां तक इस छापेमारी के कारण की बात है, पिछले साल कांग्रेसी नेता स्वर्गीय सुरेंद्र मलिक के आवास पर भी ईडी ने रेड डाली थी। इसका संबंध रामबिलास सिंगला के साथ भी बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि आढ़ती सिंगला का माइनिंग में भी हिस्सा है।
दूसरी ओर यहां इस छापेमारी की सूचना पर व्यापारी नेता भी पहुंचना शुरू हो गए। सर्व व्यापार मंडल के प्रधान बजरंग बंसल ने बताया कि आढ़ती की तरफ से जांच में सहयोग किया जा रहा है। आढ़ती रामबिलास सिंगला कोई गलत काम नहीं करते, इसलिए डरने की कोई बात नहीं है।