Haryana Politics, यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर में कांग्रेस सांसद ने बीते दिन जमीन पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। अब एक ओर सांसद वरुण मुलाना के इस व्यवहार की जमकर तारीफ हो रही है, वहीं वरुण मुलाना ने प्रदेश की भाजपा सरकार के साथ-साथ अपनी पार्टी के नेतृत्व पर भी निशाना साधा है।
मिली जानकारी के अनुसार अंबाला के सांसद वरुण मुलाना यमुनानगर के पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाउस पहुंचे तो यहां बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलने पहुंच गए। इसके बाद सांसद मुलाना ने रैस्ट हाउस के प्रांगण में ही अपना जनता दरबार लगा डाला। वायरल हो रहे एक वीडियो में उन्हें जमीन पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनते देखा जा सकता है। अब सांसद वरुण मुलाना के इस व्यवहार की जमकर तारीफ हो रही है।
दूसरी ओर इस कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए सांसद वरुण मुलाना ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने पिछले 10 साल में कोई काम नहीं किया। अब लोगों को बहकाने के लिए झूठी घोषणाएं कर रहे हैं। इससे कोई लाभ मिलने वाला नहीं है। आने वाले समय में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बदल दिया जाना इस बात की तरफ साफ इशारा कर रहा है कि वह एक नकारा मुख्यमंत्री रहे। लोकसभा चुनाव ने साबित कर दिया है कि हरियाणा में माहौल कांग्रेस के पक्ष में बन चुका है। इतना ही नहीं, मनोहर लाल की जगह अब जिस व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया गया है, उसके अपने गृहक्षेत्र में उनकी पार्टी (भाजपा) बुरी तरह हारी है।
उधर, कांग्रेस सांसद ने कुमारी सैलजा के टिकट वितरण संबंधी बयान पर कहा कि हरियाणा में हम जीरो थे, लेकिन बावजूद इसके हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा। ऐसे में कहना गलत होगा कि टिकट वितरण सही नहीं था। हरियाणा कांग्रेस का संगठन जल्द ही बनना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि वह खुद इस संबंध में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से आग्रह कर चुके हैं।