Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

साइबर अपराधियों (cyber criminals) ने खाते से 27 लाख रुपये उड़ाए!

cyber criminals

ब्यूरो रिपोर्ट : सहारनपुर जनपद के मोहल्ला बसंत विहार निवासी एक युवक के खाते से cyber criminals ने 27 लाख रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित के पास न कॉल आई और न ही कोई ओटीपी। इसके बाद साइबर अपराधियों ने नकदी उड़ा ली।(cyber criminals)

साइबर अपराधियों (cyber criminals) ने खाते से 27 लाख रुपये उड़ाए!

बंसत विहार निवासी विकास कुमार ने बताया कि उनका एक खाता यूनियन बैंक में है। दूसरा खाता पीएनबी में है। उनके पास न कोई कॉल आई और न ही कोई ओटीपी। वह जब बैंक में खातों की स्टेटमेंट लेने गए तो देखा खाते में सिर्फ 500 रुपये पड़े हैं।(cyber criminals)

cyber criminals

उन्होंने बैंक में पता किया तो पता चला कि 25 मई से लगातार उनकी ट्रांजक्शन एक खाते में हो रही है। साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 27 लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने कोतवाली सदर बाजार में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।(cyber criminals)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *