Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / शामली

Shamli : कार की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत….

Shamli : कार की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत….

ब्यूरो रिपोर्ट : शामली(Shamli ) आदर्श मंडी थानाक्षेत्र में कुड़ाना मार्ग पर सेंहटा उपरिगामी पुल के पास कार की टक्कर लगने से बाइक सवार दंपती की मौत हो गई। दंपती अपने बीमार नाती का हाल जानने के लिए बड़ौत जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक कार समेत मौके से फरार हो गया।

Shamli : कार की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत….

Shamli मे कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

बाबरी थानाक्षेत्र के गांव कुरमाली निवासी राज मिस्त्री मैनुदीन (58) अपनी पत्नी संजीदा (54) के साथ बाइक द्वारा रविवार शाम करीब साढ़े तीन बजे घर से जिला बागपत के कस्बा बड़ौत जा रहे थे। आदर्श मंडी थानाक्षेत्र में कुड़ाना मार्ग पर गांव सेंहटा उपरिगामी पुल के पास सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी।

Shamli : कार की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत….

टक्कर लगते ही बाइक सवार दंपती सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। निजी कार से दंपती को सहारनपुर मार्ग स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में दंपती की मौत की सूचना पर ग्रामीण भी अस्पताल पहुंच गए। आदर्श मंडी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। थाना पुलिस का कहना है कि परिजनों की तरफ से अभी तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।

Shamli : कार की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत….

शामली (Shamli ) आदर्श मंडी थानाक्षेत्र में कुड़ाना मार्ग पर सेंहटा उपरिगामी पुल के पास कार की टक्कर लगने से बाइक सवार दंपती गांव कुरमाली निवासी राज मिस्त्री मैनुदीन (58) और उनकी पत्नी संजीदा (54) की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि हादसे के बाद दंपती घायलावस्था में सड़क पर पड़े रहे। टक्कर जोरदार थी।

दंपती को करीब 10 मिनट तक तो होश ही नहीं आया। इसके बाद ही उन्होंने अपने बारे में आसपास के लोगों को जानकारी दी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने 112 व 108 नंबर पर कई बार कॉल की, लेकिन नंबर ही नहीं लग पाया। इस कारण करीब आधा घंटे तक दंपती सड़क पर ही पड़े रहे। इसके बाद वहां से जा रही निजी कार से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। परिजनों का कहना है कि अगर समय पर इलाज मिल जाता तो शायद उनकी जान बच सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *