Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / शामली

Shamli : मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 1304 मरीजों को मिला उपचार….

Shamli : मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 1304 मरीजों को मिला उपचार....

ब्यूरो रिपोर्ट : शामली(Shamli )/ऊन जिले में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित किया गया। आरोग्य मेले में 1304 मरीजों की जांच कर उपचार दिया गया। इस दौरान गर्मी के कारण बुखार, नजला, खांसी और त्वचा रोग से संबंधित मरीज ज्यादा रहे। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के 71 गोल्डन कार्ड बनाए गए।

Shamli : मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 1304 मरीजों को मिला उपचार....

Shamli मे मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 1304 मरीजों को मिला उपचार

रविवार को 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित हुआ। आरोग्य मेले में सुबह से ही मरीज पहुंचने शुरू हो गए थे। चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों ने मरीजों की जांच कर दवा दी। शामली(Shamli ) के मोहल्ला बरखंडी स्थित अरबन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 54 मरीजों की जांच कर दवा दी गई।

मोहल्ला पंसारियान स्थित अरबन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 49 मरीजों की जांच कर उपचार दिया गया। इस दौरान ज्यादातर मरीज गर्मी के कारण बुखार, नजला, खांसी और त्वचा रोग संबंधी मरीज आए। इसके अलावा पेट दर्द, शरीर के जोड़ों में दर्द आदि के मरीज भी आए। चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की और उन्हें दवा उपलब्ध कराई। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 368 पुरुष, 591 महिला और 345 बच्चे यानि कुल 1304 मरीज उपचार कराने पहुंचे। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के 71 गोल्डन कार्ड बनाए गए।

Shamli : मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 1304 मरीजों को मिला उपचार....

ऊन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 19 और पिंडोरा पीएचसी पर 11 मरीजो की जांच कर दवाई दी गई। भीषण गर्मी में ज्यादातर मरीज उल्टी दस्त, बुखार,खांसी के और कुछ त्वचा रोग से पीड़ित आए। मौसम में बदलाव के चलते इस समय बुखार, खांसी जुकाम का प्रकोप चल रहा है। सभी मरीजों को जांच के बाद उपचार दिया गया। चिकित्सक डॉ. संजू दहिया ने बताया कि गर्मी बढ़ने से बीमारी बढ़ रही है। ज्यादातर मरीज डायरिया, खांसी, नजला, जुकाम व कुछ त्वचा रोग के मरीज आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *