Posted inखबर / देश / शामली

Shamli : जिले में भीषण गर्मी से नहीं मिल रही राहत, लू के थपेड़ों से हाल बेहाल….

Shamli : जिले में भीषण गर्मी से नहीं मिल रही राहत, लू के थपेड़ों से हाल बेहाल….

ब्यूरो रिपोर्ट : शामली (Shamli ) जिले में भीषण गर्मी व लू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। शामली (Shamli ) में लगातार तीन दिन से अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। रात के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है। चिलचिलाती धूप में लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया। शामली(Shamli ) में दोपहर में सड़कें और बाजार सूनसान नजर आए। उधर, गर्मी के बीच बिजली की कटौती से भीदिन निकलते ही सात बजे से गर्म हवा लू चलनी शुरू हो गई। दोपहर में लू के थपेड़ों से लोग बिलबिला उठे।

Shamli : जिले में भीषण गर्मी से नहीं मिल रही राहत, लू के थपेड़ों से हाल बेहाल….

Shamli में भीषण गर्मी से नहीं मिल रही राहत

शामली (Shamli ) में गर्मी में लोगों का हाल ये बना रहा कि दोपहर में तो घर से बाहर निकलना मुश्किल रहा। बहुत जरूरी होने पर ही लोग घर से बाहर निकले। घर से बाहर निकलते समय लोगों ने धूप से बचने के लिए छाता लगाया तो किसी ने धूप से बचने के लिए सिर व मुंह पर कपड़ा लपेटकर राहत पाने की कोशिश की।

Shamli : जिले में भीषण गर्मी से नहीं मिल रही राहत, लू के थपेड़ों से हाल बेहाल….

दुपहिया वाहनों पर भी लोग मुंह व सिर पर कपड़ा लपेटकर ही जाते हुए दिखाई दिए। घरों में भी पंखे, कूलर से लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पाई। उधर, गर्मी के बीच लोगों का बिजली की अघोषित कटौती हो रही है। दिन और रात में बार-बार विद्युत कटौती और ट्रिपिंग से लोगों को न तो दिन में चैन मिलता है और न ही रात गर्म होने से भरपूर नींद ले पा रहे हैं। शामली (Shamli ) शहर में रोजाना सात से आठ घंटे की अघोषित कटौती हो रही है।  लोग परेशान रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *