ब्यूरो रिपोर्ट : शामली (Shamli ) कैराना लोकसभा सीट पर आगामी चार जून को मतगणना होनी है। जिसकी तैयारियों में प्रशासन के साथ-साथ सभी दलों के प्रत्याशी भी जुट गए हैं। शामली (Shamli )प्रत्याशी इस बार बुजुर्ग, राजनीति विशेषज्ञ, वकील और अध्यापकों को एजेंट बनवा रहे हैं। पांचों विस सीटों पर एक प्रत्याशी के 75 एजेंट बन सकेंगे।
Shamli मे बुजुर्ग और ग्रेजुएशन पास युवा बनेंगे प्रत्याशियों के एजेंट
मतगणना की तैयारी शामली(Shamli ) पुलिस और शामली(Shamli ) प्रशासनिक अधिकारी पूरी कर चुके हैं। भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी, सपा प्रत्याशी इकरा हसन, बसपा प्रत्याशी श्रीपाल राणा भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने शुक्रवार को भाजपा कार्यालय पर कुछ एजेंटों की बैठक ली। कहा कि उन्हें मृदु व्यवहार के साथ मतगणना के दौरान पेश आना है। आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होने पाए, इसका भी पूरा ध्यान रखना। बताया कि राजनीति की समझ रखने वालों को एजेंट बनाया जाएगा।
सपा प्रत्याशी इकरा हसन का कहना है कि 2 जून को वह एजेंटों की बैठक लेंगी। बताया कि वकील, मास्टर और पढ़े लिखे युवा एजेंट बनेंगे। कैराना, थानाभवन, शामली(Shamli ), गंगोह, नकुड़ में कुल 75 एजेंट बनाए जा सकते हैं। बसपा प्रत्याशी श्रीपाल राणा का कहना है कि राजनीति की समझ रखने वाले उनके एजेंट रहेंगे, सभी को जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। डिप्टी कलेक्टर हामिद हुसैन ने मतगणना स्थल का जायजा लिया और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
800 जवान संभालेंगे सुरक्षा की कमानडिप्टी कलेक्टर ने बताया कि शामली(Shamli ) में मतगणना को लेकर तैयारी पूरी की जा चुकी है। 800 से अधिक जवान सुरक्षा की कमान संभालेंगे। सीसीटीवी और ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी। किसी ने परिणाम के बाद विजय जुलूस निकालने का प्रयास किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
चार को शराब की दुकानें रहेगी बंद आगामी चार जून को मतगणना के मद्देनजर जिलेभर में शराब की दुकानें बंद रहेगी। इसके लिए जिला आबकारी अधिकारी ने सभी शराब ठेका संचालकों को पत्र भेज दिया है। कहा कि यदि किसी ने 4 जून को शराब की बिक्री की तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।