ब्यूरो रिपोर्टः 2024 लोकसभा चुनाव के बीच यूपी में समाजवादी पार्टी (SP) और कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। यहां दर्जनों नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीन चरण सम्पन्न हो चुके हैं। ऐसे में बाकी के चार चरणों के चुनाव से पहले एक-दूसरे दल के नेताओं के बीच सेंध लगाने का काम भी जारी है।
SP-काग्रेंस को लगा तगड़ा झटका
बता दे कि ऐसा ही यूपी में देखने को मिला है। दरअसल जिन लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है, सपा (SP) के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री मतेश सोनकर, सपा से पूर्व सदस्य विधान परिषद संजय कुमार मिश्रा, सपा (SP) से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नथुनी कुशवाहा, कुशीनगर से सपा के प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता प्रदीप सिंह बब्बू, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद जीशान हैदर शामिल है।
आपको बता दे कि यूपी के बलिया सीट से बीजेपी प्रत्याशी और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के नामांकन में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक शामिल होने आए थे, जहा उन्होने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था। बता दे ति जनसभा से पहले बड़ी संख्या में सपा (SP) -कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए है।