Posted inखबर / उत्तर प्रदेश / शामली

मुजफ्फरनगर के Bhaura Kala में युवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी…..

मुजफ्फरनगर के Bhaura Kala में युवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी…..

 ब्यूरो रिपोर्ट:  खबर यूपी के शामली से है, जहां जिला मुजफ्फरनगर के भौरा कला (Bhaura Kala) थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रेमी युगल ने सल्फास का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। प्रेमी युगल को परिजनों व अन्य ग्रामीणों द्वारा शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था। लेकिन प्रेमी युगल की सांसों की डोर टूट गई। सूचना के आधार पर मामले में पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है, 

मुजफ्फरनगर के Bhaura Kala में युवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी…..

दरअसल आपको बता दे कि जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भौरा कला (Bhaura Kala) क्षेत्र के गांव का एक युवक प्रतिदिन की तरह हलवाई का काम करने के लिए घर से निकला था। करीब दो घंटे बाद मोनू ने अपनी बड़ी बहन सोनियो को फोन पर जानकारी दी। कि उसने सलफास खा लिया है। जिस पर बहन सोनिया निवासी हरियाणा अन्य ग्रामीनो के साथ फुगाना थाना क्षेत्र के गांव  करोदा महाजन स्तिथ एक ईंट के भट्ठे के पास पहुंचे और देखा कि मोनू के साथ साथ एक अन्य युवती भी सड़क पर बदहवास हालत में पड़ी हुई है।

Bhaura Kala में युवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन

जिसके बाद परिजन पुलिस के सहयोग से दोनो को लेकर शामली के कैराना रोड स्तिथ एक निजी अस्पताल में पहुंचे। जंहा पर चिकित्सक द्वारा दोनो का प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया। लेकिन थोड़ी देर बाद ही मोनू ने दम तोड़ दिया और बाद में युवती की भी मौत हो गई। सूचना पाकर कोतवाली शामली व थाना भौरा कला (Bhaura Kala) पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला की मृतक युवती का नाम निशा पुत्री विनोद निवासी सिसौली है और दोनो के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चला हुआ था। पुलिस ने युवती के परिजनों को भी सूचना दे दी है और आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *