ब्यूरो रिपोर्ट: संभल लोकसभा सीट (Lok Sabha Elections) पर तीसरे चरण में मंगलवार 7 May को होने वाले मतदान के लिए रविवार को चुनावी प्रचार का आखिरी दिन है। रविवार शाम छह बजे के बाद चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी। साथ ही कल से पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी।संभल लोकसभा सीट 1995 बूथों पर 1892360 मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। जिले में डेढ़ माह के सियासी घमासान के बाद आखिरकार चुनाव की घड़ी आ ही गई है। तीसरे चरण के तहत जिले में सात मई को मतदान होगा।
(Lok Sabha Elections) पुलिस और प्रशासन ने सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिले के साथ ही दूसरे जिले की पुलिस फोर्स और अर्धसैनिक बलों ने जिले में डेरा डाल दिया है। चुनाव से 48 घंटे पहले यानि रविवार की शाम छह बजे प्रचार पर रोक लग जाएगी।छह बजे के बाद कोई भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार नहीं कर सकेगा। इसके साथ ही जिले की सीमाएं भी सील कर दी जाएंगी।
Sambhal Lok Sabha Elections
(Lok Sabha Elections) सीडीओ भरत कुमार मिश्र ने बताया कि चुनाव संपन्न कराने के लिए छह मई की सुबह सात बजे से टिकटा रोड स्थित नवीन पुलिस लाइन के मैदान से मतदेय स्थलों के लिए 1648 पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा संभल के लिए 372 समेत चंदौसी के लिए 390, गुन्नौर के लिए 436, असमोली के लिए 388 व बिलारी के 62 पोलिंग पार्टियों की रवानगी की जाएगी
(Lok Sabha Elections) जिले में 584 क्रिटिकल और 33 बूथ वल्नरेबल हैं। इन बूथों पर पुलिस के अधिकारियों की कड़ी निगरानी रहेगी। पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान कड़ी चौकसी रखेंगे और अधिकारियों का दौरा भी ज्यादातर इन्हीं बूथ पर रहेगा। जिससे किसी भी तरह की चूक न हो पाए। कंट्रोल रूम से पूरी तरह निगरानी की जाएगी। कहीं कोई गड़बड़ी होती है तो तत्काल पुलिस-प्रशासन एक्शन में आ जाएगा। सुरक्षा में करीब आठ हजार जवान रहेंगे.
हर विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं के लिए स्पेशल वुमेन बूथ बनाया जाएगा। जहां महिलाओं को सुविधाओं के लिए पूरा इंतजाम किया गया है। इस बूथ पर तैनात कार्मिक भी महिलाएं होंगी। संभल, चंदौसी, असमोली और गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र हैं। इन चारों विधानसभा क्षेत्र में एक-एक बूथ बनाया जाएगा।