Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

Afzal Ansari को लगा झटका, हाईकोर्ट में आज होने वाली सुनवाई टली, लोकसभा टिकट पर खतरा…

Afzal Ansari को लगा झटका, हाईकोर्ट में आज होने वाली सुनवाई टली, लोकसभा टिकट पर खतरा...

ब्यूरो रिपोर्ट:  इलाहाबाद हाईकोर्ट से बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) तगड़ा झटका लगा है। अफजाल अंसारी के मामले में तीन मई को हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई तकनीकि कारणों से स्थगित होगी। मामले की सुनवाई अब 13 मई को होगी। सुनवाई न हो पाने के कारण अब अफजाल के लोकसभा चुनाव लड़ने पर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। सपा ने अफजाल को गाजीपुर से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

Afzal Ansari को लगा झटका, हाईकोर्ट में आज होने वाली सुनवाई टली, लोकसभा टिकट पर खतरा...

Afzal Ansari को लगा झटका

इलाहाबाद हाईकोर्ट में बृहस्पतिवार को गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी को गैंगस्टर एक्ट में मिली सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर सुनवाई नहीं हो सकी। न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह को बताया गया कि अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) को मिली सजा बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने भी अपील दाखिल की है। इस पर कोर्ट ने दोनों अपील एक साथ शुक्रवार (3 मई 2024) को सुनवाई के लिए पेश करने का निर्देश दिया था।

Afzal Ansari को लगा झटका, हाईकोर्ट में आज होने वाली सुनवाई टली, लोकसभा टिकट पर खतरा...

बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड मामले में गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में अफजाल (Afzal Ansari) पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। विशेष अदालत ने दोषी करार देते हुए चार साल कैद और जुर्माने की सजा सुनाई है। इसके खिलाफ अपील दाखिल की गई है। हाईकोर्ट ने जमानत मंजूर की, लेकिन सजा पर रोक नहीं लगाई। इससे अफजाल (Afzal Ansari) की संसद से सदस्यता समाप्त कर दी गई थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगाते हुए अपील पर जल्द सुनवाई का आदेश दिया था। उधर, राज्य सरकार ने भी सजा बढ़ाने की मांग में अपील दाखिल की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *