ब्यूरो रिपोर्टः बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने प्रतापगढ़ लोकसभा सीट का तापमान बढ़ा रखा है। उसके द्वारा अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं किए जाने से कौतूहल बढ़ता जा रहा है। इंतजार हो रहा हाथी की राजनीतिक रणनीति वाली चाल देखने की। उसका महावत कौन बनेगा। इसकी सबको प्रतीक्षा है। दरअसल पार्टी में आस्था रखने वाले संभावित दावेदार भी कुछ तय नहीं कर पा रहे हैं। न तो पार्टी के लोकल नेता ही कुछ बताने की स्थिति में है।
BSP ने यूपी की इस सीट पर अब तक नहीं उतारा प्रत्याशी
एक के बाद दूसरी सूची आती गई और प्रतापगढ़ कहीं न दिखा। बता दे कि जब शुक्रवार को बसपा पार्टी (BSP) की छठवीं सूची आई तो एक बार लोगों ने इस बेसब्री से देखा कि शायद इसमें पत्ता खुले, पर इसमें भी यहां के प्रत्याशी के बारे में कोई चर्चा नहीं थी। बता दे कि ऐसे में जो दल पहले ही अपने प्रत्याशी घोषित कर चुके हैं वह बसपा के प्रत्याशी के इंतजार में हैं कि बसपा (BSP) किस जाति के प्रत्याशी पर अपना दांव लगाती है कौन सा कार्ड खेलती है। उसी के अनुसार उनको अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ सकता है।
कयास और बनते बिगड़ते समीकरण के बीच हाथी की चाल पर सबकी नजर है। इंडी गठबंधन में शामिल न होने से तय है कि बसपा स्वतंत्र रूप से लड़ेगी। उसका क्या रुख है किसे वह मौका देगी। सब रहस्य के गर्त में है। पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार गौतम का कहना है कि बसपा पार्टी (BSP) अपनी प्लानिंग के अनुसार चलती है। वह उचित समय पर उम्मीदवार उतारेगी।