Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

यूपी के Kasganj में मिक्सर मशीन खराब होने से काम हुआ ठप, आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से राहगीर परेशान……

यूपी के Kasganj में मिक्सर मशीन खराब होने से काम हुआ ठप, आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से राहगीर परेशान......

कासगंज (Kasganj) (जयचन्द्र): खबर यूपी के कासगंज (Kasganj) से है। जहा कासगंज (Kasganj) जनपद के क़स्बा सिढपुरा धुमरी सिढपुरा मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। बता दे कि मशीनों द्वारा सड़क को खोद दिया गया है। जिससे गिट्टी उखड़ चुकी है आरसीसी का कार्य चलने के कारण जगह जगह गिट्टी मोरम डाल दिया गया है जिससे सड़क पर पर्याप्त जगह भी नहीं बची है। कस्बे में आरसीसी का कार्य तेजी से चल रहा था। पांच दिन पूर्व मिक्सर मशीन खराब होने से काम बंद हो गया है।

यूपी के Kasganj में मिक्सर मशीन खराब होने से काम हुआ ठप, आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से राहगीर परेशान......

Kasganj में मिक्सर मशीन खराब होने से काम हुआ ठप

जिसके चलते राहगीरों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन बाइक सवार रोड पर फिसलते हुए देखे जा रहे हैं। धूल मिट्टी से लोगों का बुरा हाल है ठेकेदार भी मशीन खराब होने के कारण निश्चिन्त बैठा हुआ है। कस्बा वासियों ने जल्द से जल्द सड़क एवं आरसीसी निर्माण के कार्य को पूर्ण करने की गुहार ठेकेदार से लगाई थी।

यूपी के Kasganj में मिक्सर मशीन खराब होने से काम हुआ ठप, आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से राहगीर परेशान......

आपको बता दें कस्बे में आरसीसी का कार्य डेढ़ माह से चल रहा है लेकिन एक साइड भी पूर्ण नहीं हो सकी है। आरसीसी निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए ललित किशोर उर्फ लाला,अभिषेक उर्फ कोच,विक्रम,कैलाश शाक्य,रिंकू भगवान दास शाक्य,केपी सिंह,शाहरुख खान,आरिफ सहित कासगंज के कई लोगों ने मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *