गाजीपुर (पवन मिश्रा): खबर गाजीपुर (Ghazipur) से है। जहां पुलिस ने मुख्तार अंसारी के करीबी रेयाज अंसारी की 6.70 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है।रेयाज अंसारी गाजीपुर के बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत डीएम के आदेश पर रेयाज अंसारी की कई संपत्तियां कुर्क की है। कसिमाबाद क्षेत्र के बहादुरगंज मे स्थित रेयाज अंसारी की 3 संपत्तियों को कुर्क किया गया है।
Ghazipur में मुख्तार के करीबी की संपत्ति कुर्क
(Ghazipur) जिनकी अनुमानित कीमत 6 करोड़ 70 लाख रुपये बतायी जा रही है। कुर्क की गयी ये संपत्तियां रेयाज अंसारी उसकी पत्नी निकहत और उसके साले एहतेशाम के नाम थी।रेयाज अंसारी और उसकी पत्नी पर फर्जी नियुक्ति,कई लोगों की जमीने जबरन कब्जा करने समेत कई गम्भीर मामलों मे केस दर्ज है।