ब्यूरो रिपोर्ट: शामली जनपद में कैराना लोकसभा के चुनाव को लेकर जहां भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर सामने आ रही है। वहीं इकरा हसन (Iqra Hassan) ने करीब 12:00 बजे पहुंच कर जैन धर्मशाला में पहुंच कर अपने मत का प्रयोग करते हुए मतदान किया। और अपनी जीत का दावा किया. आपको बता दे की प्रथम चरण के चुनाव को लेकर कैराना लोकसभा सीट पर आज मतदान हो रहा है मतदान के दौरान चुनाव आयोग के द्वारा कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
Iqra Hassan का बड़ा दावा, ‘इंशाअल्लाह..हम जरूर जीतेंगे
जो जिला निर्वाचन आयोग अधिकारियों की देखरेख चुनाव शांति पूर्ण चल रहा है। इकरा हसन (Iqra Hassan) ने बताया कि चुनावशांति पूर्ण चल रहा है लेकिन कुछ जगह कुछ दिक्कतें आ रही है वहीं उन्होंने (Iqra Hassan) बताया कि आप जनता ने सरकार के खिलाफ मन बना कर घर से निकलकर बढ़-चढ़कर वोट कर रहे हैं और अब जनता ने सरकार के खिलाफ मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि कुछ जगह मतदान तकनीकी खराबी के कारण रुका है उसी के लिए हमने चुनाव आयोग में शिकायत डाली है।
कि उन लोगों को अलग से समय दिया जाए. वहीं उन्होंने बताया कि कांधला थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर गुजरान में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है लेकिन पिछली बार वहां पर गांव में भाजपा के सपोर्ट में वोट डाली गई थी। लेकिन जो बहिष्कार हो रहा है वो भाजपा का हो रहा है। भाजपा का 400 के पार बकाए का प्रोपांडा है यह केवल भेदभाव करके राजनीति करना चाहते हैं 400 के पार का नारा धरातल से कोसो दूर है।