Posted inखबर / दुनिया / देश

iPhone 14 की कीमत Realme के फोन जितनी हुई, खरीदने के लिए लोगों मची होड़…

iPhone 14 की कीमत Realme के फोन जितनी हुई, खरीदने के लिए लोगों मची होड़...

ब्यूरो रिपोर्ट:  iPhone 14 हर लिहाज से अच्छा ऑप्शन साबित होता है। अगर आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और iPhone आपकी लिस्ट में है तो आप आज ही इसे ऑर्डर कर सकते हैं। क्योंकि iPhone 14 पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। यही वजह है कि लोग इसे तेजी से ऑर्डर भी कर रहे हैं। iPhone 15 आने के बाद फोन की कीमत में तेजी से गिरावट देखी गई है।

iPhone 14 की कीमत Realme के फोन जितनी हुई, खरीदने के लिए लोगों मची होड़...

Realme के फोन जितनी हुई iPhone 14 की कीमत

Apple iPhone 14 को आप Amazon से ऑर्डर कर सकते हैं। इस फोन की MRP 69,900 रुपए है और आप इसे 16% डिस्काउंट के बाद 58,999 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत आपको अलग से डिस्काउंट मिल सकता है। अगर आप पुराना फोन अमेज़न को वापस करते हैं तो 27,550 रुपए की छूट हासिल कर सकते हैं। लेकिन इतना डिस्काउंट हासिल करने के लिए आपके पुराने फोन की कंडीशन ठीक होनी चाहिए।

iPhone 14 की कीमत Realme के फोन जितनी हुई, खरीदने के लिए लोगों मची होड़...

सभी डिस्काउंट ऑफर मिलने के बाद आपको ये फोन करीब 30 हजार रुपए में मिल सकता है। ऐसे में ये डील आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। डिस्काउंट के साथ आपको कई अन्य खासियत भी मिल रही हैं। 5जी नेटवर्क सपोर्ट भी करता है। स्पेसिफिकेशन को लेकर भी आपको ज्यादा शिकायत नहीं होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *