Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

india alliance की संयुक्त प्रेस वार्ता में अखिलेश-राहुल गांधी ने 24 को लेकर बनाया ये खास प्लान…..

india alliance की संयुक्त प्रेस वार्ता में अखिलेश-राहुल गांधी ने 24 को लेकर बनाया ये खास प्लान.....

ब्यूरो रिपोर्टः उत्तर प्रदेश के कौशांबी स्थित एक होटल में इंडिया गठबंधन (india alliance ) की संयुक्त प्रेस वार्ता हुई इसमें राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन (india alliance ) एनडीए को गाजियाबाद से गाजीपुर तक हराएगी। काग्रेंस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि इस बार एनडीए की सरकार 150 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि वो 2014 में आए थे 2024 में जाएंगे और इस बार विदाई भी बैंड बाजे के साथ होगी।

india alliance की संयुक्त प्रेस वार्ता में अखिलेश-राहुल गांधी ने 24 को लेकर बनाया ये खास प्लान.....

india alliance की हुई संयुक्त प्रेस वार्ता

दरअसल इस मौके पर कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और बागपत के इंडिया गठबंधन (india alliance ) के प्रत्याशी पंडित अमरपाल शर्मा, सपा के पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर भी मौजूद रहे है। सुबह 9:51 पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता शुरू की थी। पत्रकारों को संबोधित करते हुए पहले अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार पश्चिम से बदलाव की हवा चली है। जनता भाजपा के झूठ और वादा खिलाफी से तंग आ चुकी है। अखिलेश यादव ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड ने भाजपा की बैंड बजा दी है।

india alliance की संयुक्त प्रेस वार्ता में अखिलेश-राहुल गांधी ने 24 को लेकर बनाया ये खास प्लान.....

भाजपा भ्रष्टाचारियों का गोदाम बनकर रह गई है। राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ आरएसएस और भाजपा संविधान को खत्म करने की कोशिश में है तो दूसरी ओर गठबंधन (india alliance ) लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए चुनाव लड़ रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर सीधे हमला बोलते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री कभी मुद्दों पर बात नहीं करते।

india alliance की संयुक्त प्रेस वार्ता में अखिलेश-राहुल गांधी ने 24 को लेकर बनाया ये खास प्लान.....

मुद्दों पर बात करने की बजाय कभी तो वह आसमान में सी प्लेन पर चले जाते हैं तो कभी समुद्र की गहराईयों में चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम ने एक साक्षात्कार में इलेक्टोरल बॉन्ड को सही बताया और चुनाव में पारदर्शिता लाने के लिए इसे जरूरी बताया। यदि यह सच है तो इस सिस्टम को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द क्यों किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *