ब्यूरो रिपोर्ट: मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की ड्यूटी में मुजफ्फरनगर डिपो की 110 बसों सहित परिवहन निगम के सहारनपुर रेंज की 247 बसों का लगाया गया है। पुलिस अधिकारियों ने परिवहन निगम के अधिकारियों से 20 अप्रैल से 14 मई तक के लिए 247 रोडवेज बसों की मांग की है। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने सहारनपुर रेंज के पांच डिपो के अधिकारियों को बसें पुलिस विभाग को उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं।
(Lok Sabha Elections) परिवहन निगम के रीजनल मैनेजर योगेंद्र प्रताप सिंह ने बसों का आवंटन करने के लिए पत्र भेज कर आदेश जारी किए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि जो बस जिस पुलिस टीम के साथ जाएगी वह बस अगले चरण के लिए भी उसी पुलिस टीम के साथ रवाना होगी। बसों के ब्रेकडाउन के मद्देनजर दस प्रतिशत बसें रिजर्व में भी रहेंगी। बसों में कोई कमी न हो। बीस अप्रैल को मुजफ्फरनगर डिपो की 25 बस बागपत, चार बुलंदशहर, 19 गाजियाबाद, एक हापुड़, 21 मेरठ, कुल 70 बसें चुनाव ड्यूटी में जाएंगी।
Lok Sabha Elections
20 अप्रैल से 14 मई तक चुनाव ड्यूटी में मुजफ्फरनगर व खतौली डिपो से कुल 110 रोडवेज बसें जाएंगी। इसके अलावा सहारनपुर डिपो से 48, छुटमलपुर से 46, शामली से 43 रोडवेज बसों को चुनाव ड्यूटी (Lok Sabha Elections) में भेजने के आदेश दिए गए हैं। परिवहन निगम मुजफ्फरनगर डिपो की वरिष्ठ केंद्र प्रभारी पूनम देवी ने बताया कि बस भेजने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। सूची बनाई जा रही है।