Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

Mayawati के एक दांव ने BJP, SP के छुड़ाए पसीने, जौनपुर में मुकाबला दिलचस्प…

Mayawati के एक दांव ने BJP, SP के छुड़ाए पसीने, जौनपुर में मुकाबला दिलचस्प…

ब्यूरो रिपोर्ट:  2024 का लोकसभा चुनाव अब और भी दिलचस्प होने जा रहा हैं, सभी राजनितिक दल एक- एक सीट पर फुक- फुक कर कदम रख रही हैं। इसी के चलते बीएसपी (Mayawati) के एक दांव ने सभी राजनितिक दलों को धड़कन बढ़ा दी हैं।  मायावती (Mayawati) ने जौनपुर सीट पर एक ऐसा दांव चला हैं। जिससे विरोधी पार्टियों को पसीने छूटने लाजमी हैं। बता दे कि उत्तर प्रदेश में बीएसपी (Mayawati) ने जौनपुर लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया. बीएसपी ने इस सीट से बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Mayawati के एक दांव ने BJP, SP के छुड़ाए पसीने, जौनपुर में मुकाबला दिलचस्प…

बीएसपी ने सोमवार को उनके नाम का ऐलान किया था. बीएसपी के ऐलान के साथ ही जौनपुर में सियासी जंग की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. जौनपुर लोकसभा सीट पर इस बार चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. जबकि दूसरी ओर सपा ने एक वक्त में मायावती (Mayawati) के करीबी रहे बाबू सिंह कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाकर सियासी गणित को साधने की कोशिश की है. जबकि दूसरी ओर बीजेपी ने पूर्व कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री कृपाशंकर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया हैं।

Mayawati के एक दांव ने BJP, SP के छुड़ाए पसीने, जौनपुर में मुकाबला दिलचस्प…

Mayawati के एक दांव ने बीजेपी सपा के छुड़ाए पसीने

बता दे कि धनंजय सिंह के जेल जाने के बाद बार-बार उनकी पत्नी चुनाव लड़ने का संकेत दे रही थीं. लेकिन बीएसपी के ऐलान के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई है. उन्होंने (Mayawati) बीएसपी के ऐलान के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘जय भीम जय जौनपुर’. उनके इस पोस्ट से सियासी हलचल बढ़ गई है. राजनितिक पंडितो की मानें तो अब जौनपुरी सीट पर सियासी जंग काफी रोचक हो गई है.

Mayawati के एक दांव ने BJP, SP के छुड़ाए पसीने, जौनपुर में मुकाबला दिलचस्प…

इससे पहले उन्होंने (Mayawati) धनंजय सिंह के जेल जाने के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा था, ‘आप सभी से एक अपील. हम आपकी भावनाओं की कद्र करते हैं लेकिन फैसला न्यायपालिका ने दिया है जिसका हमें सम्मान करना‌ चाहिए व साथ ही साथ अपने नेता श्री धनंजय जी का अनुसरण करते हुए किसी भी नेता अथवा दल के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपके नेता के व्यक्तित्व पर दुष्प्रभाव पड़ेगा.’

उन्होंने आगे कहा था, ‘कभी किसी भी दल अथवा नेता के लिए ग़लत शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया, कृपया आप भी संयम बनाएं, धैर्य से काम लें. आपके नेता को आपके सहानुभूति की जरूरत है. उम्मीद करती हूं कि आप मेरी बातों पर अमल करेंगे.’ बता दें कि जौनपुर सीट पर छठवें चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में अब इस चुनावी रण में बीएसपी के प्रत्याशी उतरने से तीनो दलों के बीच काफी फाइट होने के आसार बन गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *