शामली (Shamli ) (दीपक राठी) : खबर यूपी के शामली (Shamli ) से है। जहां दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में थाना आदर्श मंडी प्रभारी व दो सिपाही घायल हो गए थे। बता दे कि साईधाम मंदिर के निकट हाईवे पर तेल से भरे एक टैंकर चालक ने गश्त कर पुलिस की गाड़ी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी । जिससे गाड़ी में बैठे थाना प्रभारी व दो सिपाही घायल हो गए थे। जिन्हे उपचार के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शामली (Shamli ) एएसपी व सीओ ने अस्पताल पहुंचकर घटना क्रम की जानकारी ली थी।
Shamli पुलिस की गाड़ी में कैंटर ने मारी जोरदार टक्कर
आपको बता दे कि थाना आदर्श मंडी प्रभारी सचिन शर्मा अपने साथ हमराह सिपाही आकाश चौधरी व अशोक कुमार के साथ थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के दिल्ली यमुनोत्री हाईवे स्तिथ साई धाम मंदिर के निकट अपनी गाड़ी से गश्त कर रहे थे। तभी पीछे से आए तेल से भरे टैंकर के चालक ने शामली (Shamli ) पुलिस की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी।जिससे गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।जिसमे गाड़ी में बैठे तीनों लोग घायल हो गए थे ।
घटना के बाद चालक टैंकर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।घटना की जानकारी पाकर आदर्श मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पुलिस कर्मियों को उपचार हेतु एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद तीनों पुलिस कर्मियों की हालत में सुधार है।
घटना की जानकारी पाकर शामली (Shamli ) एएसपी संतोष कुमार , सीओ सिटी,शहर कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री घटना स्थल का मौका मुआयना करते हुए अस्पताल पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया की पुलिस कर्मियों की हालत में सुधार है।दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।