Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

अब यूपी के इस जिले में आवारा पशु के कारण हुआ बडा हादसा….  

अब यूपी के इस जिले में आवारा पशु के कारण हुआ बडा हादसा....  

(बहराइच) सय्यद रिहान कादरी):  यूपी में आवारा पशुओं व सांडो से लगातार सडक हादसे बढते जा रहे है, दरअसल बहराइच में एक किसान खेत की रखवाली के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में सांड ने किसान को उठाकर पटक दिया। जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अब यूपी के इस जिले में आवारा पशु के कारण हुआ बडा हादसा....  

आपको बता दे कि बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हेमनापुर के मजरा लोधनपुरवा गांव निवासी उदयराज पुत्र मोलहे खेत की रखवाली के लिए जा रहे थे। तभी कुछ दूरी पर पहुंचने पर सांड ने किसान पर हमला कर दिया। सांड ने सींग से उठाकर किसान को पटक दिया। गांव के लोगों ने लाठी मारकर सांड को भगाया। किसान को उठाकर अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे।

अब यूपी के इस जिले में आवारा पशु के कारण हुआ बडा हादसा....  

लेकिन उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जिस पर ग्राम प्रधान ने सूचना थाने में दी। प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हल्का लेखपाल बृजेश कुमार सिंह ने भी गांव का मुआयना कर रिपोर्ट तहसील को भेज दी है।

गांव निवासी राम अवतार ने बताया कि क्षेत्र के भौंरी, हेमनापुर, सिपहिया हुलास, संगवा, समदा और समेत अन्य गांवों में छुट्टा मवेशियों को आतंक है। अधिकारी मवेशियों को नहीं पकड़ रहे हैं। सभी ने सांड और अन्य मवेशियों को पकड़े जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *