Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

बिजनौर लोकसभा चुनाव: Nagina सुरक्षित सीट पर दलित वोट की सेंधमारी में जुटे सभी प्रत्याशी…

बिजनौर लोकसभा चुनाव: Nagina सुरक्षित सीट पर दलित वोट की सेंधमारी में जुटे सभी प्रत्याशी...

ब्यूरो रिपोर्ट बिजनौर। लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो गई। सभी उम्मीदवार मतदाताओं का समर्थन पाने को क्षेत्र में उतर गए हैं। पार्टियों के शीर्ष नेता यानी स्टार प्रचारक वोट को साधने के लिए क्षेत्र में उतर गए हैं। नगीना (Nagina) सुरक्षित सीट पर सभी प्रत्याशी दलित वोट की सेंधमारी में लगे हुए हैं। राजनीतिक लोगों का कहना है कि इनकी ज्यादा संख्या जिस ओर मुड़ जाएगी। उस पार्टी, प्रत्याशी की जीत आसान होने की संभावना है।

बिजनौर लोकसभा चुनाव: Nagina सुरक्षित सीट पर दलित वोट की सेंधमारी में जुटे सभी प्रत्याशी...

जनपद की दोनों लोकसभा सीट बिजनौर और नगीना सुरक्षित सीट के लिए चुनाव 19 अप्रैल को होंगे। दोनों लोकसभा सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। वैसे तो हर सीट पर सभी प्रत्याशी अपनी जीत के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बिजनौर के साथ नगीना सुरक्षित लोकसभा सीट का चुनाव भी रोचक हो रहा है। नगीना (Nagina) सुरक्षित लोकसभा सीट में जनपद की नूरपुर विधानसभा, नहटौर विधानसभा, नजीबाबाद विधानसभा, नगीना (Nagina) विधानसभा और धामपुर विधानसभा सीट शामिल हैं।

Nagina सीट पर दलित वोट साधने में जुटे सभी प्रत्याशी

इस सीट पर चुनाव कई मुद्दों पर चल रहा है। प्रत्याशी व उनकी पार्टियां इस सीट पर स्थानीय से लेकर देश के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहीं हैं। सुरक्षित सीट पर सभी राजनीति पार्टियां प्रचार में जुटी हैं। इस सीट पर सभी राजनीति पार्टियां दलित वोट को अपने अपने पक्ष में करने का गोटियां बिछा रहे हैं। राजनीति लोगों के अनुसार यहां दलित मतदाता का रुख ही चुनाव को दिशा देगा।

बिजनौर लोकसभा चुनाव: Nagina सुरक्षित सीट पर दलित वोट की सेंधमारी में जुटे सभी प्रत्याशी...

विधानसभा – पुरुष – महिलाएं – अन्य – कुल मतदाता
नजीबाबाद – 186699 – 165469 – 19 – 352187
नगीना  (अ0जा0) : 185663 – 164416 – 12 – 350091

धामपुर – 161460 – 142520 – 18 – 303998
नहटौर (अ0जा0) : 162497 – 144680 – 4 – 307181
नूरपुर : 172951 – 151912 – 9 – 324872
कुल – 869270 – 808061 – 62 – 1638329

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *