ब्यूरो रिपोर्टः वाराणसी में शूटिंग के दौरान आए नाना पाटेकर का एक वीडियो खूब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, आपको बता दे कि सेल्फी लेने गए युवक को नाना पाटेकर ने थप्पड़ मार दिया था , अब इसी बीच फैंस को थप्पड़ मारने के बाद लोगों के निशाने पर आए बॉलीवुड फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर ने वायरल वीडियो पर माफी मांगते हुए सफाई दी है. नाना पाटेकर ने वीडियो जारी करते कहा कि सीन सीक्वेंस का हिस्सा था, गलती से हो गया।
काशी के लोग मुझे माफ़ करे
उन्होंने कहा, वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे हमने बच्चे को मारा है. वो हमारी सीक्वेंस का हिस्सा है. हमने एक रिहर्सल कर दी थी. एक पीछे बंदा मुझे ये कहता है कि, हे बुढ़हु टोपी बेचनी है क्या.. वो पीछे से आता है मैं उसे पकड़ता हूं, मारता हूं औऱ उससे कहता हूं बदतमीजी मत कर और फिर वो भाग जाता है। उन्होंने आगे कहा कि ये हमारी फिल्म का हिस्सा था।
चूंकि हमे नहीं पता कि वो बच्चा हमारी फिल्म का हिस्सा नहीं था. हमने सीन के हिसाब से उसे मार दिया और बाद में पता चला कि ये हमारी फिल्म का हिस्सा तो है ही नहीं. उन्होंने कहा कि, वे जब तक उस लड़के को बुलाने जा रहे थे. तबतक वो भाग गया. उन्होंने सफाई देते हुए कहा, हमने सेल्फी लेने के लिए किसी को मना नहीं किया है. उन्होंने इस घटना पर अफसोस जताते हुए माफी मांगी है।