ब्यूरो रिपोर्ट: आजाद समाज पार्टी सुप्रीमो चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) नगीना सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ेंगे। बृहस्पतिवार को चंद्रशेखर आजाद नामांकन पत्र दाखिल करने को कलक्ट्रेट पहुंचे। नामांकन पत्र दाखिल का समय दोपहर तीन बजे तक है, लेकिन वह 3.02 मिनट पर पहुंचे। इस कारण उनका नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ। अब वह शुक्रवार को दाखिल करेंगे।
आजाद समाज पार्टी सुप्रीमो Chandrashekhar Azad
आजाद समाज पार्टी के सुप्रीमो चंद्रशेखर आजाद ने बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र दाखिल करने पहले पत्रकार वार्ता की। कहा कि वह लंबे समय से नगीना की जनता के बीच है। यहां की जनता की आवाज उठाएंगे। उनके विकास के लिए काम करेंगे।
सपा व बसपा पार्टी से गठबंधन के सवाल पर चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने कहा कि आपस में अच्छे रिश्ते बनाने की कोशिश होती है, लेकिन नहीं हुई। कहा कि अपराध थम नहीं रहे हैं। प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है। भाजपा सरकार परीक्षाओं के पेपर लीक नहीं थाम पाई है। वह प्रदेश को कैसे संभाल पाएगी।