Posted inखबर

आपके Computer में वायरस है या नहीं कैसे पता लगेगा, ये हो सकते है कारण…

आपके Computer में वायरस है या नहीं कैसे पता लगेगा, ये हो सकते है कारण...

ब्यूरो रिपोर्ट: सुपरफास्ट इंटरनेट के इस दौर पर किसी के भी कंप्यूटर (Computer) या फोन (Phone) में वायरस आसानी से डाला जा सकता है. लोग पहले अधिकतर अपने कंप्यूटर में एंटीवायरस रखते थे, लेकिन अब विंडोज डिफेंडर के आ जाने के बाद अधिकतर लोगों ने एंटीवायरस से तौबा कर लिया है। अब वायरस इतने स्मार्ट हो गए हैं कि कंप्यूटर में होते हुए भी उन्हें पहचान पाना किसी के लिए भी एक बड़ा मुश्किल काम हो जा रहा है। आज हम आपको कुछ संकेत बताएंगे जिनकी मदद से आप पता लगा सकते हैं कि आपके कंप्यूटर में वायरस है या फिर नहीं है।

आपके Computer में वायरस है या नहीं कैसे पता लगेगा, ये हो सकते है कारण...

Computer में वायरस है या नहीं

अगर आपके कंप्यूटर (Computer) में कोई एकाउंट अपने मन से साइन आउट हो रहा हो या फिर बार बार कंप्यूटर क्रेश करता हो तो तुरंत किसी अच्छे एंटी वॉयरस से उसे स्कैन कराएं या फिर खुद करें। अगर आपके कंप्यूटर में पड़ा एंटीवॉयरस आपको खतरनाक मॉलवेयर के बारे में अलर्ट नहीं भेजता तो कई और तरीके हैं कंप्यूटर में वॉयरस अलर्ट पाने के लिए, जैसे जब भी आप कंप्यूटर में कोई सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें और वो इंस्टॉल ना हो तो हो सकता है आपका कंप्यूटर में वायरस आ चुका है। 

आपके Computer में वायरस है या नहीं कैसे पता लगेगा, ये हो सकते है कारण...

आपके अगर कंप्यूटर की स्पीड अचानक कम हो जाए तो, समझिए आपके कंप्यूटर में वॉयरस या मॉलवेयर आ चुके हैं। अगर आपके कंप्यूटर में अपने आप कोई ऐसा मैसेज आने लगे जो बंद होने पर भी न जाए तो समझिए कोई वॉयरस या मॉलवेयर आ चुका है. अगर आपके कंप्यूटर (Computer) में सेव-फाइलों का साइज अपने मन से बदलने लगे तो समझ लिजिए कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर में कोई ज्यादा गड़बड़ी फैला रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *