Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

Ghazipur दर्दनाक बस हादसे में अपडेट, यूपी के उर्जा मंत्री ने की बड़ी कार्यवाही…

Ghazipur दर्दनाक बस हादसे में अपडेट, यूपी के उर्जा मंत्री ने की बड़ी कार्यवाही...

गाजीपुर (Ghazipur ) (पवन मिक्षा): खबर गाजीपुर (Ghazipur ) से है। जहां दर्दनाक बस हादसे के बाद यूपी के उर्जा मंत्री ए के शर्मा ने बड़ी कार्यवाही की है। आपको बता दे कि यूपी के उर्जा मंत्री ए के शर्मा ने सख्त एक्शन लेते हुये। कार्य मे लापरवाही बरतने पर बिजली विभाग के 3 अफसरों को निलम्बित भी कर दिया । बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता मनीष,एसडीओ सन्तोष चौधरी और जेई प्रदीप राय को निलम्बित किया गया है।मामले मे संविदा कर्मी लाइनमैन नरेंद्र को बर्खास्त कर दिया गया है।

Ghazipur दर्दनाक बस हादसे में अपडेट, यूपी के उर्जा मंत्री ने की बड़ी कार्यवाही...

Ghazipur दर्दनाक बस हादसे में अपडेट

बता दें कि यात्रियों से भरी बस मे आग गयी थी।बस पर बिजली के हाईटेंशन तार गिरने से बस मे आग लग गयी थी। हादसे मे बस मे सवार 5 लोगों की मौत हो गयी।जबकि हादसे मे 10 लोग झुलस गये। घायलों मे 5 की हालत गम्भीर है।घायलों का गाजीपुर मेडिकल कालेज मे इलाज जारी है। गाजीपुर (Ghazipur ) के मरदह थाना क्षेत्र के महाहर धाम के पास ये घटना हुई।

Ghazipur दर्दनाक बस हादसे में अपडेट, यूपी के उर्जा मंत्री ने की बड़ी कार्यवाही...

मंत्री ए के शर्मा गाजीपुर मेडिकल कालेज मे भर्ती घायलों से मिलने पहुंचे,और पीड़ितों का हालचाल लिया।उन्होने पीड़ितों के परिजनों को सांत्वना दी। दरअसल गाजीपुर में कल बड़ा हादसा हुआ था. यात्रियों की बस में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई थी, और 10 लोग घायल बताए जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *