बागपत (Baghpat ) (हैदर मलिक): बागपत (Baghpat ) में हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत के चलते ईलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। आपको बता दे कि महिला और बच्चों समेत पूरा परिवार जुगाड़ में सवार होकर डॉक्टर के यहां दवाई लेने के लिए जा रहा था। तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने जुगाड़ में टक्कर मार दी ।
Baghpat में 6 सदस्यों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा
बता दे कि ट्रक की टक्कर से जुगाड़ पलट गया है। और हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। लेकिन तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची बागपत (Baghpat ) शहर कोतवाली पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर कलेक्ट्रेट के पास सामने आई है। जहां एक ही परिवार के महिला बच्चे और पुरुष समेत 6 लोग जुगाड़ में सवार होकर जा रहे थे।
तभी पीछे से ट्रक ने जुगाड़ में टक्कर मार दी। हादसे में स्वाती रिया और जानवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।जबकि शालू ,राजा और विराज की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद सीओ और एसपी बागपत (Baghpat ) मौके पर पहुंचे,और घटनास्थल पर मोजूद परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली।घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो रहा था जिसको वंदना चौराहे पर बागपत (Baghpat ) पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसको हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई हैं।