Posted inदुनिया

School Building Collapse : पढ़ाई शुरू होते ही भरभराकर गिरी बिल्डिंग; देखते ही देखते चली गई 22 Students की जान

School Building Collapse : पढ़ाई शुरू होते ही भरभराकर गिरी बिल्डिंग; देखते ही देखते चली गई 22 Students की जान

अबुजा (नाइजीरिया) : अफ्रीका देश नाइजीरिया में बीते दिन एक बहुत ही दुर्दांत घटना घटी है। इस घटना में एक स्कूल के 22 विद्यार्थियों की उस वक्त देखते ही देखते मौत हो गई, जब पढ़ाई के वक्त बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। School Building Collapse की सूचना के बाद बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से डेढ़ सौ के करीब लोगों बाहर निकाला। इनमें टीचर्स, स्टूडैंट्स और स्टाफ के दूसरे लोग शामिल थे।

शुक्रवार सुबह घटी घटना

हादसा उत्तर-मध्य नाइजीरिया में स्थित सैंट्स एकेडमी कॉलेज में शुक्रवार को उस वक्त हुआ, जब स्टूडैंट्स यहां पहुंचे ही थे। संस्था की बिल्डिंग अचानक ढह गई। इस घटना के बाद एक और शिक्षण संस्थान में हाय-तौबा मच गई, वहीं तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग भी उस तरफ दौड़ पड़े। आनन-फानन में सूचना पाकर मौके पर नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजैंसी का बचाव और स्वास्थ्य और सुरक्षा कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। मारे गए सभी विद्यार्थियों की उम्र 15 साल से कम ही बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : नेपाल में लैंड स्लाइड की चपेट में आकर 2 बसें नदी में गिरी, 7 भारतीयों की मौत

सरकारी आदेश-बिना दस्तावेज और पैसे के हो इलाज शुरू

इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद मलबे में 154 स्टूडैंट्स फंसे हुए थे, जिनमें से 132 को बचा लिया गया। बाकी 22 की मलबे से निकाले जाने तक मौत हो चुकी थी। फिलहाल घायलों का उपचार जारी है। उधर, नाइजीरियाई सरकार ने चिकित्सा सुविधा में तेजी के उद्देश्य से अस्पतालों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द बिना किसी दस्तावेज या भुगतान के इलाज शुरू किया जाए। जहां तक हादसे के कारण की बात है, इसके लिए सरकार ने संस्थान के नदी के किनारे स्थित होने और इसकी कमजोर बनावट को जिम्मेदार माना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *