ब्यूरो रिपोर्ट: पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे लाखों उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती (UP Police)2023 के नोटिफिकेशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, दिसंबर के महीने में पुलिस की भर्ती को लेकर अपडेट मिल सकती है. उम्मीद है कि कॉन्स्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है. ऐसा ना होने पर भर्ती अगले साल 2024 में होने की उम्मीद है. प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती को लेकर एजेंसियों का चयन होना बाकी है, इसके बाद ही नोटिफिकेशन प्रक्रिया जारी की सकती है।
UP Police
यह बात भी सामने आयी है की बोर्ड अब तक एजेंसी के चयन को लेकर किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा है, इस वजह से नोटिफिकेशन जारी करने की तारीख लगातार टल रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस में शामिल होने के लिए अभ्यार्थी काफी समय से इंतजार कर रहे है. माना जा रहा कि दिंसबर और जनवरी के बीच में प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी प्रदेश में 52699 कांस्टेबल, 2469 सब इंस्पेक्टर 2833 जेल वार्डर के पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया जारी है.(UP Police)
इस बीच दिवगंत पुलिस कर्मियों (UP Police) के आश्रितों को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक उपनिरिक्षक नागरिक पुलिस, आरक्षी नागरिक पुलिस-पीएसी फायरमैन सहायक परिचालाक एंव कर्मचारियों सहित अन्य पदों को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा 13 दिंसबर को सुबह 7 बजे से राजधानी लखनऊ में भारतीय खेल प्राधिकरण सरोजिनीनगर में आयोजित की जाएगी.