Posted inउत्तर प्रदेश / होम

यूपी वालों के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ती बिजली का तोहफा !

यूपी वालों के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ती बिजली का तोहफा !

ब्यूरो रिपोर्टः दीपावली से प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली का तोहफा मिल सकता है। पावर कॉरपोरेशन ने राज्य विद्युत नियामक आयोग में 18 पैसे से 69 प्रति यूनिट तक बिजली दरों में कमी का प्रस्ताव दिया है। ये प्रस्ताव फ्यूल सरचार्ज में कमी के कारण दिया गया है। अगर राज्य विद्युत नियामक आयोग प्रस्ताव को मंजूरी देता है, तो प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को तीन महीने के लिए बिजली दरों में 18 पैसे से 69 पैसे प्रति यूनिट तक की कमी हो सकती है।

बिजली बिल में कमी आने के बाद पश्चिम यूपी के उन लाखों किसानों को बिजली बिल में राहत मिलेगी जिनके खेतों में टयूबवैल लगे हुए हैं। खेतों में सिंचाईं बिजली से संचालित टयूबवैल से की जाती है। बिजली बिल में कमी को लेकर किसान आए दिन पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मेरठ कार्यालय ऊर्जा भवन पर आए दिन धरना प्रदर्शन करते रहते हैं। बिजली उपभोक्ताओं को 18 से 69 पैसे प्रति यूनिट तक कम ईंधन अधिभार शुल्क अगर दिया जाता है।

यूपी वालों के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ती बिजली का तोहफा !

तो ग्रामीण क्षेत्र को इसका लाभ मिलेगा। बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में बिना मीटर वाले घरेलू उपभोक्ताओं से अभी 500 रुपया प्रति किलो वाट प्रति माह की दर से बिजली बिल वसूला जाता है। इसमें प्रति माह 50.90 रुपया प्रति किलोवाट की कमी की जाएगी। इसी तरह किसानों को प्रति हार्स पावर 48.43 रुपया कम दर पर शुल्क देना होगा। इसके पहले जुलाई 2023 में 61 पैसा प्रति यूनिट के हिसाब से ईंधन अधिभार का प्रस्ताव दिया था।

जिसका उपभोक्ता परिषद ने विरोध किया था। आपत्तियां दाखिल की गईं थी। जिसके बाद पावर कॉरपोरेशन पीछे हट गया था। अब जारी प्रस्ताव में ईंधन अधिकार शुल्क के एवज में 35 पैसे प्रति यूनिट कमी के लिए अलग-अलग श्रेणी बनाकर प्रस्ताव दाखिल किया है, सरचार्ज में कमी के लिए अलग-अलग कैटेगरी को बनाया गया है। घरेलू बीपीएल के लिए 18 पैसे प्रति यूनिट, घरेलू सामान्य के लिए 26 से 34 पैसे प्रति यूनिट, व्यवसायिक के लि 34 से 48 पैसे प्रति यूनिट, किसानों के लिए 13 से 30 पैसे प्रति यूनिट और भारी उद्योगों के लिए 33 से 38 पैसे प्रति यूनिट की कमी की जा सकती है।

अब बात आती है कि आखिर बचत कितनी होगी। मान लीजिए आपके यहां 2 किलोवॉट का कनेक्शन है, जिसमें सरकार 6.5 रुपए प्रति यूनिट रेट से बिल ले रही है। आप महीने में 200 यूनिट खर्च कर लेते हैं तो पहले 1300 रुपए का बिल आता था, अब इसके बाद 35 पैसे की कमी के बाद 1230 का बिल आएगा। यानी 70 रुपए का सभी फायदा आपको हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *